संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- संतकबीरनगर, हिटी। जिले में गुरुवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर से संबद्ध महाविद्यालयों की बीएड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं। इस दौरान पांच नकलची पकड़े गए। सभी नकलचियों को रिस्टीकेट कर दिया गया। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय में गठित आंतरिक सचल दल ने छात्रों की सघन तलाशी ली। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित बीएड वार्षिक परीक्षा के तहत एचआरपीजी कालेज को नोडल बनाया गया है। सुबह से ही परीक्षा के लिए आए छात्रों की कक्ष निरीक्षकों ने कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया। वहीं प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह की पाली में आयोजित बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। महाविद्यालय आंतरिक सचल दल द्वारा एक छात्रा को 8 पृष्ठ के नकल सामग्री के साथ जबकि एक ...