गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में चल रही वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान कई कॉलेजों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीडीयू प्रशासन की ऑनलाइन निगरानी में 83 कॉलेजों पर सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन मिले हैं। यह मामला सामने आने के बाद डीडीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों को चेतावनी जारी की है। डीडीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन मिलने का यह मामला तीन मई का है। डीडीयू के कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल के संयोजक ने यह चूक पाए जाने के बाद इनकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की है। उन्होंने सम्बंधित परीक्षा केंद्रों की सूची भी विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी है। ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक जिन केंद्रों के सीसी कैमरे ऑफ...