लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। परीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटना को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि शुक्रवार को सड़क पर उतरे। बिना हेलमेट चलने वाले परीक्षार्थियों व अभिभावकों को बाईपास स्थित बीएड कॉलेज के निकट रोककर हेलमेट पहनने की अपील की। मैट्रिक परीक्षा केंद्र होने के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक थी। डीटीओ ने लोगों को समझाते हुए कहा कि सुरक्षा सबसे जरूरी है, परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं की यात्रा सुरक्षित होनी चाहिए। बीते कुछ दिनों में परीक्षा के दौरान कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुछ छात्र और अभिभावक घायल हुए, जबकि कुछ की मौत भी हो चुकी है। बढ़ते हादसों को देखते हुए डीएम के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट प...