बदायूं, फरवरी 16 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर अगर नेट स्लो होने के चलते कैमरे कनेंट होने में दिक्कत आयी तो उस केंद्र की गतिविधियां संदिग्ध मानी जाएंगी। ऐसे में जिन परीक्षा केंद्रों पर नेट की बेहतर व्यवस्था नहीं है वह अभी से व्यवस्था कर लें। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने वाली है। इन दिनों परीक्षा से संबंधित अधिकारियों ने परीक्षा की तैयारियों के लिए अंतिम रूप दे दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार की ओर से परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न करने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों एवं वाह् केंद्र व्यवस्थापकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। जिला वि...