सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- पुपरी। मैट्रिक परीक्षा के दौरान अलग अलग केंद्रों पर दो परीक्षार्थी बीमार हो गए। केंद्राधीक्षक के सूचना पर पीएचसी पुपरी से चिकित्सा टीम पहुंचकर बीमार परीक्षार्थियों का इलाज की। जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र तिलक साह मिडिल स्कूल पर परीक्षार्थी आबापुर के सोनी कुमारी सीने में दर्द की शिकायत से बीमार हो गई। जबकि कन्या मिडिल स्कूल पुपरी केंद्र पर परिहार के मो. हशन को तेज बुखार व उल्टी की शिकायत हुई थी। पीएचसी चिकित्सा टीम द्वारा किये गए उपचार के काफी देर बाद परीक्षार्थी पुन: अपने अपने केंद्र पर परीक्षा में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...