दरभंगा, अगस्त 19 -- दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज में बुधवार 20 अगस्त से शुरू हो रही स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान भी नियमित कक्षाएं बाधित नहीं होंगी। यह जानकारी प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने सोमवार को दी है। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाएं पूर्व निर्धारित वर्ग तालिका के अनुसार ऑनलाइन मोड में कॉलेज परिसर से ही संचालित होंगी और वे स्वयं इसकी सतत निगरानी करेंगे। छात्रों के व्हाट्सएप समूहों में प्रत्येक दिन कक्षाओं का लिंक साझा करने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया है। प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षकों के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक कॉलेज में उपस्थिति अनिवार्य है। परीक्षा कार्य में संलग्न शिक्षकों को कक्षाओं से मुक्त रखा जाएगा, जबकि छात्र हित को देखते हुए विभागाध्यक्षों को वैकल्पिक व्यवस्थ...