बक्सर, जनवरी 30 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। आगामी एक फरवरी से जिले के 30 सेंटरों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित होगी। इसे कदाचार मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा संचालन के दौरान केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करता है तब उसे दो साल की जेल होगी। यदि दुसरे के बदले कोई अन्य छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ा जाता है। तब केंद्राधीक्षक के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने तथा परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने का आदेश राज्य के सभी जिलों को दिया गया है। यदि कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा कें...