रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में बीटेक का एक छात्र हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूलता पाया गया। बताया जा रहा है कि आज उसकी परीक्षा होनी थी। मृतक छात्र के गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। पुलिस को फिलहाल किसी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सोमवार को बीटेक के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अक्षत सैनी, निवासी रुड़की के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह साथी छात्र नाश्ते के लिए उसे बुलाने पहुंचे। लेकिन कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर उसके मौसी के बेटे और अन्य छात्रों ने जोर से आवाज लगाई। अंदर से कोई हलचल न होने पर द...