मथुरा, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अध्यापक स्नातक प्रशिक्षित की 6 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा के 440 कक्ष निरीक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित कर दिया है। परीक्षा केन्द्रों के निकट सभी फोटोकॉपी एवं साइबर कैफे की दुकानें प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे तक, परीक्षा समाप्ति तक बंद रहेंगी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा तिथि से पूर्व आयोग की अनुदेश पुस्तिका का गम्भीरतापूर्वक अध्ययन कर लें तथा अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले परीक्षा केन्द्र/केन्द्रों का तत्काल भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें। परीक्षा से सम्बन्धित सभी आवश...