बरेली, जनवरी 11 -- बरेली। रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. रावेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा की समाप्ति तक विश्वविद्यालय परिसर का गेट संख्या तीन डोहरा रोड बंद रहेगा। इस अवधि में सभी अधिकारी, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी गेट संख्या दो बीसलपुर रोड से प्रवेश कर अपने वाहन प्रशासनिक भवन परिसर में पार्क करेंगे। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित हैं, उनके वाहनों को केंद्र तक जाने की अनुमति होगी। परीक्षा ड्यूटी पर तैनात शिक्षक-कर्मचारी, परीक्षार्थी व अन्य आगंतुक विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। परीक्षार्थियों की पार्किंग कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग के स...