औरंगाबाद, फरवरी 2 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र के बाजार रोड में चल रहे नाला निर्माण कार्य का समय परिवर्तित कर दिया गया है। इंटर परीक्षा के मद्देनजर अब यह कार्य रात में किया जाएगा, ताकि यातायात और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य पार्षद अंजली कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन के समय सड़क पर भीड़-भाड़ अधिक रहती है, जिससे निर्माण कार्य के दौरान लोगों को परेशानी हो सकती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए संवेदक ने रात में कार्य करने की अनुमति मांगी थी, जिसे नगर परिषद द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनसुविधा और परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...