पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की रविवार को हुई बैठक के माध्यम से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति में मैट्रिक के अंक के आधार पर पैनल निर्माण करने की जगह लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने की मांग जिला प्रशासन से की गई। रविवार को कचहरी परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन पलामू जिला के लिए है। इसलिए पूर्ण रूप से पलामू जिला के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह विज्ञापन अन्य जिलों के लोगों लिए आवेदन की अनुमति दी गई है जो गलत हैं। बेरोजगारों का एक प्रतिनिधिमंडल 17 जून को उपायुक्त को मांग पत्र सौँपेगा। मुन्ना कुमार रवि, रवींद्र तिवारी, मिथिलेश कुमार आदि बैठक में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...