शाहजहांपुर, मार्च 11 -- आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज के प्राइमरी सेक्शन में होली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। 15 दिन से विद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं, जिनका सोमवार को समापन हो गया। बच्चों में परीक्षा समाप्त होने की खुशी के साथ-साथ होली को मनाने का जोश भी था, इसीलिए आज विद्यालय में बच्चों ने बहुत धूमधाम से यह त्यौहार मनाया। एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा टीचर्स और प्रधानाचार्य को भी रंगों से सराबोर कर दिया। प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना तथा सोनिया कुदेशिया ने समस्त बच्चों को यह संदेश दिया कि वे प्रेम और सौहार्द के इस त्यौहार को प्राकृतिक रंगों से मनाएं। गुलाल का प्रयोग करें पानी वाले रंगों से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...