बिहारशरीफ, मार्च 2 -- परीक्षा केवल नंबर नहीं, ज्ञान और आत्मविश्वास का इम्तिहान: प्राचार्य राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड के हसनपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वार्षिक परीक्षा पर परिचर्चा हुई। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा सिर्फ नंबरों की जांच नहीं, बल्कि छात्रों के ज्ञान, अनुशासन और आत्मविश्वास का इम्तिहान है। यह सालभर की मेहनत दिखाने का मौका है। उन्होंने सफलता के लिए सही सोच, समर्पण और मेहनत को जरूरी बताया। छात्रों को मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देने की सलाह दी। छात्र प्रतीक राज ने प्रधानाचार्य को अपनी बनाई पेंटिंग भेंट की। अनंत कुमार सिन्हा ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार विषय पर कार्यक्रम हुआ। पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्...