देवघर, फरवरी 19 -- देवघर। जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर बिनोद कुमार द्वारा अनाधिकृत रुप से बिना सूचना परीक्षा केन्द्र से अनुपस्थित रहने को लेकर परीक्षा केन्द्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर देवघर के तीन वीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जिसमें सहायक शिक्षक सच्चिदानंद यादव, सहायक शिक्षिका ममता कुमारी और सहायक शिक्षिका प्रीति कुमारी शामिल है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले तीनों वीक्षकों को पत्र देते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। जिसमें यह जिक्र है कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सहायक शिक्षक और सहायक शिक्षिका वीक्षक के रुप में परीक्षा केन्द्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर में प्रतिनियुक्त हैं। केन्द्राधीक्षक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर द्वारा यह सूच...