मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है। संबंधित विद्यालय के वैसे शिक्षक जो विषयांकित परीक्षाओं में किसी स्तर से संलग्न नहीं हैं, उन्हें अपने विद्यालय से संबद्ध प्रखंड संसाधन केन्द्र पर परीक्षा अवधि तक के लिए उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश मिला है। ये शिक्षक विद्यालय में चल रहे अन्य विभागीय कार्य आपार आईडी निर्माण आदि कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं। संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं का परीक्षा अवधि के वेतन भुगतान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिए गए अनुपस्थिति विवरणी के आलोक में किया जायेगा। सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्...