फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपने विद्यालयों को केन्द्र बनवाने के लिए जोड़-तोड़ की सेटिंग शुरू हो चुकी है। केंद्र बनवाने के लिए लाखों रुपए लेकर स्कूल संचालक डीआइओएस ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। दलालों के माध्यम से विद्यालय संचालक सौदा तय करने में जुटे हुए हैं। परीक्षाओं की निष्पक्षता और गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े होना लाजिमी है। परिषद ने वर्ष 2026-27 की बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बनाने के लिए बीते 10 नवम्बर तक आनलाइन डाटा विद्यालयों से मांगे थे। अब इसके बाद खासकर वित्तविहीन विद्यालय संचालक अपने विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनवाने के लिए मोटी रकम तक खर्च करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सरकार की नीतियों के अनुसार जिस विद्यालय को बोर्ड परीक्षाओं के लिए सेंटर घोषित कर दिया जाता है, उन विद्यालयों ...