सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- सीतामढ़ी। जिले में बिहार बोर्ड की संचालित हो रही मैट्रिक परीक्षा में केन्द्र संख्या 5207 रघुनाथ झा कॉलेज केन्द्र पर प्रतिनियुक्ति के बावजूद अब तक योगदान नहीं देने वाले मवि वलीपुर रुन्नीसैदपुर के सहायक शिक्षक प्रशांत कुमार से शो-कॉज किया गया है। माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता डीपीओ रिशु राज सिंह ने संबंधित शिक्षक को 24 घंटे के अंदर सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही तत्काल प्रभाव से मैट्रिक परीक्षा 2025 के संचालन अवधिा तक का वेतन पर रोक लगा दिया गया है। डीपीओ श्री सिंह ने कहा है कि केन्द्राधीक्षक द्वारा दिए गये रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक श्री कुमार अब तक केन्द्र पर योगदान नहीं किया है, साथ ही इस संबंध में केन्द्रा...