मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, हिसं/एक संवाददाता। डीएम, मुंगेर की अध्यक्षता में बुधवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2026 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2026 के परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देशों के आलोक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में स्पष्ट किया गया कि, पिछले वर्ष निर्धारित परीक्षा केन्द्रों एवं सम्बद्ध विद्यालयों की पुनरावृत्ति किसी भी परिस्थिति में नहीं होगी। इसके साथ ही, किसी भी दो परीक्षा केन्द्रों में आपसी परस्पर सम्बद्धता नहीं रखी जाएगी। छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र उनके गृह अनुमंडल में तय किए जाएंगे, परंतु गृह विद्यालय को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि, सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूर्णतः कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शां...