मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा सचिवालय की परीक्षा में केंद्र निर्धारण को लेकर डीएम व डीईओ के साथ शनिवार को समीक्षा होगी। पांच जिलों के डीएम व डीईओ शनिवार को पटना बुलाए गए हैं। उपसचिव रामकुमार यादव ने इसका निर्देश जारी किया है। बिहार विधानसभा सचिवालय में विभिन्न कोटि के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए यह परीक्षा ली जा रही है। इनमें से दो पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 13 और 27 जुलाई संभावित है। 13 और 27 जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पहले से केंद्र निर्धारित है। ऐसे में इन तिथियों पर जिले में परीक्षा केंद्र बनाना मुश्किल हो रहा है। पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और गया के डीएम व डीईओ पटना बुलाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...