देवरिया, दिसम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी हुए परीक्षा केन्द्रों की सूची पर 274 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनमें सबसे अधिक आपत्ति परीक्षा केन्द्रों के दूर बनने की है। दूर बने परीक्षा केन्द्रों को नजदीक करने के लिए 155 आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्राप्त हुईं है। वहीं इसके अलावा परीक्षा केन्द्र बनाने, केन्द्रों की धारण क्षमता को लेकर भी आपत्ति विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन दी गई हैं। आपत्तियों का निस्तारण जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा किया जाना है। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होनी है। परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 163 स्कूलों को प्रारंभिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें राजकीय इण्टर...