मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 32 केंद्रों पर 11 मई को होगी। इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास स्थित सभी साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी दुकानों को बंद रखने के साथ ही ठेला आदि पर खाद्य सामग्री, चाय, कॉफी, पानी इत्यादि की बिक्री को पूर्णत: बंद रखा जाएगा। डीएम ने गुरुवार को इसे लेकर निर्देश जारी किया। परीक्षा एक पाली में 12 बजे से 2 बजे तक होगी। परीक्षा में 19600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की है। सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने तथा विधि व्यवस्था संधा...