गिरडीह, मई 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के इलाके में बुधवार दोपहर बाद बादल एवं बारिश होने से राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय सांखो में आयोजित 11वीं की परीक्षा हॉल में अंधेरा पसर गया। जिससे परीक्षा में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका नहीं लिख पाया। जिसे लेकर वहां उपस्थित परीक्षार्थियों एवं उसके अविभावकों में रोष देखा गया। इस सम्बंध में बताया गया कि रांची जैक द्वारा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा ली जा रही है। जिसके तहत जमा दो रामनाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरमसिया, कस्तूरबा विद्यालय देवरी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय सांखो में बनाया गया है। बुधवार को दूसरी पाली में 2 से 5 बजे शाम तक इतिहास, भूग...