श्रावस्ती, अक्टूबर 7 -- तैयारी बैठक -पीसीएस-प्री परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक -सभी अधिकारियों को डीएम ने दिए जरूरी निर्देश श्रावस्ती, संवाददाता। 12 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को निर्देशित किया। 12 अक्टूबर को जिले में पांच परीक्षा केन्द्रों पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा आयोजित होगी। जिसको लेकर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को जिले में होने वाली पीसीएस...