फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा बनाए गए प्रस्तावित 109 परीक्षा केन्द्रों में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। एआई के माध्यम से बनाए गए अधिकांश केन्द्रों में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक आवंटन होने से केन्द्रों के लिए परेशानी की वजह बन रहे हैं। चार दिसम्बर तक दर्ज कराईं 123 आपत्तियों में केन्द्रों के बीच की दूरी अधिक होना, क्षमता से अधिक परीक्षार्थी आवंटन और परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिए शामिल हैं। यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केन्द्रों की जो लिस्ट जारी की गई है उनमें से लगभग तीन दर्जन विद्यालय में क्षमता से अधिक परीक्षार्थी भेजे जा रहे हैं। इनमें शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में भी शामिल हैं। वहीं एक दर्जन विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराई है कि बच्चों का प...