संतकबीरनगर, फरवरी 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा जनपद में 24 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए विभाग के जिम्मेदार तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जुटे हुए हैं। उसी कड़ी में शुक्रवार को सभी केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए। इन्हे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में डबल लॉक में रखा गया है। प्रश्न पत्र जिस कक्ष में रखा गया है उसकी निगरानी कन्ट्रोल रूम से भी की जा रही है। अब कक्षा का ताला स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही खुलेगा। मजिस्ट्रेट अपने सामने प्रश्न पत्रों को निकलवाएंगे और उसकी सील खुलवाएंगे। बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र लेकर डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारी शुक्रवार सुबह निकले। तहसीलवार तीन टीमें बनाई गई हैं। तीनों टीमें निर्धरित रूट चार्ट के अनुसार के...