लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त तैयारियां की हैं। इस बार जिले के 136 परीक्षा केंद्रों पर 98 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इन केंद्रों की निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां से हजारों कैमरों के जरिए परीक्षा की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो। यूपी बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से जिले के 136 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4000 कैमरे लगाए गए हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में...