सुपौल, फरवरी 2 -- निर्मली। अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीनों परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम दिन दोनों पालियों में कुल 327 परीक्षार्थी में 11 अनुपस्थित रहे। पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय से जीव विज्ञान व द्वितीय पाली में कला संकाय से अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन को लेकर एसडीएम संजय कुमार सिंह, बीडीओ आरुषी शर्मा, इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, सीओ विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...