बोकारो, मई 27 -- टांड़बॉलीवुड स्थित एस एस प्लस टू हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के पास से 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को अगवा किए जाने का मामला बालीडीह थाना पहुंचा। अपहृत छात्रा के पिता के लिखित शिकायत पर बालीडीह पुलिस ने सोमवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है। मामले में पटना दीदारगंज निवासी युवक तिरंगा कुमार को आरोपी बनाया गया है। अपहृत छात्रा के पिता के अनुसार उनकी बेटी उक्त परीक्षा केंद्र में 11वीं की परीक्षा देने गई थी। शाम तक वापस नहीं लौटी, तो इधर-उधर खोजबीन शुरू किया। सोमवार को उसे अगवा किए जाने की जानकारी मिलने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बालीडीह पुलिस ने मामले में पटना की संबंधित पुलिस से संपर्क किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...