मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नगर थाना क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र से दो वर्ष पहले 15 वर्षीय मैट्रिक की छात्रा को अगवा करने के मामले में पारू थाना क्षेत्र के मो. एजाज को दोषी करार दिया गया है। मामले की सुनवाई के बाद विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को उसे दोषी ठहराया। 30 जून को उसे सजा सुनाई जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो नरेंद्र कुमार ने आठ गवाहों को कोर्ट में पेश किया। पटना एयरपोर्ट पर अपहर्ता के साथ मिली थी छात्रा : छात्रा की मां ने 22 फरवरी 2023 को नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री 21 फरवरी 2023 को मैट्रिक की परीक्षा देने नगर थाना क्षेत्र के एक केंद्र पर गई थी। वहां अपने तीन साथियों के साथ मो. एजाज ने उसे अगवा कर लिया। उसी श...