कानपुर (घाटमपुर), मार्च 1 -- यूपी बोर्ड परीक्षाओं की जांच के लिए निकल कानपुर डीएम को शनिवार सुबह एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर वह दंग रह गए। डीएम जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद थे। परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी, जिसमें से तीन नजर ही नहीं आए। ये देखकर डीएम का पारा चढ़ गया और तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीसीपी को निर्देशित किया। पतारा कस्बे के किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज में शनिवार को डीएम परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की हकीकत जानने के लिए पहुंचे थे। डीएम को परीक्षा केन्द्र के बाहर कार खड़ी मिली। कार विद्यालय प्रबंधक की बताई गई जिस पर डीएम नाराज हुए और कहा कि परीक्षा के समय पर सिर्फ केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहेंगे। केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं थी। ड...