देवरिया, सितम्बर 7 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट) में समय से पूर्व ओएमआर जमा कर एक अभ्यर्थी तबीयत खराब होने का बहाना बना कर प्रश्नपत्र के साथ परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गया। यह घटना देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र स्थित अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज डुमरी में शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान हुई। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने अभ्यर्थी और दो कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। परीक्षा केंद्र पर बरती गई इस लापरवाही का मामला सामने आते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज डुमरी रामपुर कारखाना को पेट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में प्रवीण कुमार यादव नाम का अभ...