सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से जारी 94 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित सूची पर विद्यालयों की ओर से बड़ी संख्या में आपत्तियां सामने आई हैं। निर्धारित समयसीमा चार दिसंबर तक कुल 86 ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की गई हैं, जबकि कई विद्यालयों ने ऑफलाइन माध्यम से आपत्ति पत्र प्रस्तुत किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश आपत्तियां केंद्र परिवर्तन, केंद्र न बनाने या बनाए जाने, परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने, और केंद्र दूरी अधिक होने से जुड़ी रही हैं। कई विद्यालयों ने तर्क दिया है कि उनके यहां सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध होने के बावजूद सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है, जबकि पास के विद्यालयों में क्षमता कम होने के बावजूद उन्हे...