बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने का एक परीक्षा केंद्र से मामला सामने आया है। खुर्जा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज को गत वर्ष परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। परीक्षा होने के बाद शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को दूसरे कमरे में ले आए और उनसे नोट निकाल रहे हैं। एक वीडियो भी इसका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पिछले वर्ष की परीक्षाओं का बताया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डीआईओएस ने पूरे मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें कुछ कर्मचारी उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकाल रहे हैं। एक शिक्षक नोट निकालकर जेब में रख रहा है। यह वीडियो विभागीय अफसरों के पास भी पहुंच गया है।...