गोपालगंज, फरवरी 17 -- हथुआ,एक संवाददाता प्रखंड के जिन सरकारी स्कूलों में मैट्रिक की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है,उन स्कूलों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र वाले स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल से टैग कर दिया गया है। टैग किए गए स्कूल में शिक्षक व बच्चें जाकर पठन-पाठन को सुचारू रूप से जारी रखेंगे। परीक्षा समाप्ति के बाद सभी बच्चें व शिक्षक अपने मूल विद्यालय में योगदान देंगे। बीईओ गया प्रसाद ने बताया कि मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा के बच्चों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंडेरा,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरवा कपरपुरा के बच्चों को सेमराव,उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवटहल राय पिपरा के बच्चों को पिपरा खास,डॉ.राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय 2 हथुआ के बच्चों को रेपुरा,शिव प्रताप उच्च विद्यालय 2 हथुआ के बच्चों को सोहागपुर, बापू मध्य विद्यालय के ...