बागपत, सितम्बर 21 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए केंद्र बनाने की कवायद शुरू कर दी है। परिषद ने प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से कॉलेजों में उपलब्ध व्यवस्थाओं, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विवरण की सूचना मांगी है। डीआईओएस ने सभी को पत्राचार किया, लेकिन अभी तक किसी भी प्रधानाचार्य ने प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जिले में 200 से अधिक इंटर कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 25 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। परिषद ने बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी हैं। विगत दिनों परिषद के सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्राचार किया था। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रधानाचार्यों को परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लॉग-इन के तहत माध्यमिक कॉलेजों की प्रोफाइल अपडेट किया जा...