रामपुर, नवम्बर 25 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में अच्छी छवि वाले माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए पांच साल पहले का डाटा खंगाला जा रहा है। स्कूल में मौजूद सुविधाओं का सत्यापन संयुक्त टीम कर रही है। बोर्ड भी गोपनीय जांच कराने में जुटा है। जांच के बाद कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। बोर्ड परीक्षा आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित है, लेकिन परीक्षा केंद्र निधारण करने की प्रक्रिया चल रही हैं। बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए परिषद की ओर से विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। केंद्र बनाए जाने से पहले तहसील स्तर पर गठित त्रिस्तरीय टीम स्कूल में मौजूद सुविधाओं का सत्यापन करने में जुटी है। बोर्ड की ओर से भी गोपनीय जांच भी कराई जा रही है। साथ ही किसी भी दशा में नकल कराने वाले वि...