संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड ने पिछले दिनों 79 केन्द्रों की सूची जारी करते हुए आपत्ति मांगी थी। आपत्ति दर्ज करने की तिथि 04 दिसम्बर गुरुवार तक थी। इस बीच बड़ी संख्या में विद्यालयों के जिम्मेदारों ने ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराया है। समयावधि समाप्त होने के बाद अब डीआईओएस कार्यालय के जिम्मेदारों ने आपत्तियों का अवलोकन करना शुरू कर दिए हैं। इसके बाद जनपदीय समिति की बैठक में इसका निस्तारण किया जाएगा। डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ ने बताया कि जिले में कुल 104 विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसमें कुछ लोगों ने केन्द्र बनवाने तो कुछ ने सेंटर अधिक दूर जाने की शिकायत किया है। कुछ ऐसे भी हैं जो अपने विद्यालयों को क...