एटा, नवम्बर 11 -- यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन की तिथि 18 फरवरी घोषित कर दी गई है। परीक्षा में केन्द्र बनाने के लिए स्कूलों से सुविधा, मैन पॉवर संबंधी डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय पोर्टल पर सूचना अपलोड करने का मंगलवार अंतिम दिन है। इसके बाद 202 स्कूलों से पोर्टल पर अपलोड किए गए डाटा सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए सत्यापन कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार स्कूलों में जाकर सत्यापन कार्य करेगी। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां तेजी चल रही है। बोर्ड से तारीख घोषित होने के बाद परीक्षा संबंधी कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। केन्द्र बनाने को जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के कालेज से संसाधन, मैनपॉवर संबंधी डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं...