गंगापार, मई 16 -- प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल मिलने पर कौंधियारा के एक परीक्षा केंद्र जय नारायण स्मारक डिग्री कॉलेज सेहरा को सचल दस्तों की संस्तुति पर बुधवार को निरस्त कर दिया था। महाविद्यालय पर बीए एवं बीएससी की परीक्षाओं में सामूहिक नकल करने का आरोप लगाया है। डिबार के बाद से ही छात्राओं व अभिभावकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कौंधियारा क्षेत्र में एकमात्र बने परीक्षा केंद्र जय नारायण स्मारक डिग्री कॉलेज सेहरा के कॉलेज प्रशासन व वहां के परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि केंद्र को बिना किसी अनियमियता के ही विश्वविद्यालय ने डिबार कर दिया। यहां तक कि निर्धारित केंद्र...