मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर परीक्षार्थियों की लिखी एक कोड की 16 कॉपियां परीक्षा केंद्र पर ही रखी रह गई। ये कॉपियां स्ट्रांग रूम में पहुंची ही नहीं। पांच फरवरी को यह परीक्षा हुई थी। छह फरवरी को बारकोडिंग में इन कॉपियों के नहीं मिलने पर सबके हाथ-पांव फूलने लगे। मामला बोचहां मिडिल स्कूल केंद्र का है। गुरुवार रात इसपर कार्रवाई करते हुए केंद्राधीक्षक को हटा दिया गया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। शुक्रवार से होनेवाली परीक्षा को लेकर दूसरे केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। हर दिन की परीक्षा की कॉपी करनी होती है जमा इंटर परीक्षा की कॉपियों के लिए जिला स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। हर दिन परीक्षा समाप्ति के बाद यहां सभी केंद्रों से कॉपियां जमा होती हैं। यहीं पर कॉपियों की बारकोडिंग का काम भी प्रशासन ...