सहरसा, मई 15 -- सहरसा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड की वार्षिक परीक्षा हो रही है जिसमें एसएनएस आरकेएस महाविद्यालय के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनवारी शंकर महाविद्यालय सिमराहा बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं को बहुत से समस्या का समाधान करना पड़ रहा है। परीक्षार्थी सहित अभिभावकों ने कहा कि अभी भीषण गर्मी का समय है। इस महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के सुविधा के लिए ना ही पानी का व्यवस्था पूर्ण रूप से है और ना ही क्लास रूम के एक भी पंख सुचारू रूप से चालू है। .यह महाविद्यालय शहर से साइड एरिया में पड़ जाता है जिससे छात्र जो अपने वाहन से आते हैं उनके लिए महाविद्यालय में साइकिल स्टैंड या बाइक स्टैंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...