अरवल, फरवरी 22 -- बिहार के अरवल में स्वतंत्रता संग्राम गोदानी सिंह महाविद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को परीक्षा देने आयी एक छात्रा ने जहर खा ली। जिससे परीक्षा हॉल में कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आनन फानन में उक्त छात्रा को परीक्षा केंद्र में उपस्थित वीक्षक एवं महिला सिपाही द्वारा इलाज करने के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज किया गया। वर्तमान में छात्रा का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। सूचना के बाद सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे एवं पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में जिलाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि इस मामले में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर पूरी जानकारी मांगी गयी है। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टैटिक दंडाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया ह...