मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा जिले में 20 केन्द्रों पर होगी। 16 और 20 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेन लेकर आने की भी मनाही है। उनको केन्द्र पर ही पेन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। एकल पाली में यह परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटा पहले सुबह 9.30 बजे तय की गई है। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि प्रश्न पुस्तिका व ओएमआर के बॉक्स को परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने 11.50 में खोला जाएगा। 11.55 में इसका वितरण किया जाएगा। सील्ड बॉक्स में प्रश्न पुस्तिका के साथ उतनी ही संख्या में पेन भी उपलब्ध रहेगा। दो घंटे में देने होंगे 100 सवाल के जवाब : दो घंटे की परीक्षा में 100 सवाल पूछ...