एटा, मार्च 4 -- मंगलवार को घुंघरु घंटी व्यापारियों के यहां जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान जीएसटी अधिकारी व्यापारियों के घरों में घुसकर जांच करने लगे। यह देखकर व्यापारियों में रोष पनप गया। व्यापार मंडल, अन्य व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर जलेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर मामला शांत किया। इसके बाद जीएसटी टीम का जांच कार्य प्रारंभ हुआ। मंगलवार को जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर शिवकुमार सिंह, डॉ.अभिषेक कुमार सिंह टीम सहित घुंघरू कारोबारी धीरज शर्मा, शंकर घुंघरू स्टोर पर जांच के लिए पहुंचे। जांच के दौरान जीएसटी टीम घरों की तलाशी लेने भी पहुंच गई। घरों में जांच की जानकारी पर व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। दो घंटे तक व्यापारी और जीएसटी टीम में नो...