सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित मवि सोशल क्लब केन्द्र पर एक फरवरी से शुरू होने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त वीक्षकों की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान केंद्राधीक्षक डॉ. मनीष कुमार ने वीक्षकों कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर बिहार बोर्ड व जिला प्रशासन के जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए इसे परीक्षा के दौरान सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को प्रथम पाली के लिए सुबह 9 बजे व द्वितीय पाली के लिए डेढ़ बजे के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही परीक्षा परिसर में तैनात शिक्षक-कर्मियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा में संलग्न सभी कर्मियों के लिए फोटोयुक्त पहचा...