अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। परीक्षा केंद्र को लेकर स्कूल तरह तरह के बहाने बना रहे हैं। डीआईओएस कार्यालय में परीक्षा केंद्र न बनाने को लेकर गुरुवार शाम तक 194 आवेदन आए। जिसमें स्कूलों ने अधिक दूरी, विद्यालय में संसाधनों की कमी का बहाना बनाया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया जारी की गई। जिले के प्रस्तावित 134 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। सूची पर आपत्तियां या शिकायतें दर्ज कराने की अंतिम तिथि चार दिसंबर निर्धारित की गई थी। जिसमें 194 स्कूलों द्वारा पत्र देकर आपत्ति जताई गई है। जिसमें स्कूलों ने अधिक छात्र संख्या की परीक्षा कराने पर असहमति प्रदान की है। सभी स्कूलों छात्रों की संख्या पर आपत्ति जताते हुए लिखा है कि उनके यहा...