अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया जारी है। परिषद कार्यालय द्वारा तैयार की गई जिले के प्रस्तावित 134 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जारी निर्देशों के अनुसार सूची पर आपत्तियां या शिकायतें दर्ज कराने की अंतिम तिथि चार दिसंबर निर्धारित की गई है। संबंधित पक्ष यदि किसी केंद्र को लेकर आपत्ति, तथ्यात्मक त्रुटि या सुझाव देना चाहते हैं तो उन्हें विद्यालय कोड सहित ऑनलाइन माध्यम से यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अपने लिखित प्रतिवेदन अपलोड करने होंगे। सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की वेबसाइट व व्हाट्सएप समूहों पर भी प्रसारित किया गया है, ताकि सभी विद्यालयों को जानकारी समय पर उपलब्ध हो सके। स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित ...