बागेश्वर, नवम्बर 13 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक ली। बैठक में नए परीक्षा केंद्रों के प्रस्ताव, संवेदनशील केंद्रों और दूरस्थ क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक केंद्र पर आवागमन, बिजली-पानी, बैठने की व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाओं की समय पर जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...