सहारनपुर, नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बोर्ड के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों का भौतिक सत्यापन करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में टीम परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी और केंद्रों की सूची तैयार कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज को भेजेगी। डीआईओएस डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन का काम 10 नवंबर से शुरू कर दिया गया है। सत्यापन के दौरान नियमों के अनुसार केंद्रों की सुविधाओं और छात्रों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। सदर तहसील में सत्यापन टीम की अध्यक्षता एसडीएम सदर कर रहे हैं। टीम में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मोहित गुप्...